वाराणसी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन माह में श्री काशी विश्वनाथ दरबार में जलाभिषेक के लिए आने वाले लाखों कावड़ियों की सुविधा के लिए प्रशासनिक तैयारियां अन्तिम दौर में हैं। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कांवड़ यात्रा मार्गों पर उचित प्रबन्ध एवं व्यवस्था के लिए नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती कर दी है। नगरीय क्षेत्र में पड़ने वाले कावड़ यात्रा पड़ाव स्थलों व वहाँ अवस्थित धर्मशालाओं में संबंधित जोनल अधिकारियों को पर्यवेक्षण अधिकारी बनाया गया है। जोनल अधिकारी मनोज कुमार तिवारी को कर्मदेश्वर, कंदवा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कपिलधारा क्षेत्र में जोनल अधिकारी इन्द्र विजय सिंह को नियुक्त किया गया है। शिवपुर में जोनल अधिकारी अनिल यादव को नियुक्त किया गया है। इन जोनल अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक एवं दस सफाई कर्मियों की भी तैनाती की गयी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / दिलीप शुक्ला