Haryana

गुरुग्राम: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी, 3 साइबर ठग काबू

फोटो नंबर-03: पुलिस द्वारा साइबर ठगी की वारदात में काबू किए गए आरोपी।

-आरोपियों के खिलाफ विभिन्न जिलों में दर्ज हैं 8 केस

-आरोपियों के कब्जा से 1 मोबाईल फोन भी बरामद

गुरुग्राम, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना साईबर अपराध पश्चिम की टीम ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब सवा लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने ठगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू की। पुलिस ने तीन साईबर ठगों को काबू किया है।

पुलिस के अनुसार 24 अप्रैल 2024 को एक व्यक्ति ने थाना साईबर अपराध पश्चिम गुरुग्राम में एक शिकायत देकर कहा कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर उससे 1 लाख 23 हजार रुपये की ठगी कर ली गई है। इस शिकायत पर थाना साईबर अपराध पश्चिम में केस दर्ज किया गया। साईबर अपराध सहायक पुलिस आयुक्त प्रियांशु दीवान के दिशा-निर्देशों में थाना साईबर अपराध पश्चिम प्रबंधक निरीक्षक नवीन ने तकनीक की सहायता से ठगी करने वाले 3 आरोपियों को काबू किया है।

आरोपियों की पहचान भारद्वाज व आस मोहम्मद उर्फ आशु निवासी सेक्टर-91 फरीदाबाद तथा लखन निवासी संगम विहार दिल्ली के रूप में हुई। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि वे लोगों के पास कॉल करके उनसे क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने व उस पर लोन देने के नाम पर उनसे उनकी क्रेडिट कार्ड की डिटेल लेते थे। इसके बाद ठगी करके पैसे बैंक खातों में ट्रांसफर कर लेते थे। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि उनके खिलाफ हरियाणा के अन्य जिलों में 8 केस दर्ज हैं।

(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top