RAJASTHAN

फ्रेंडशिप विद द नेचर का संदेश देगी त्रिमूर्ति मानसून रन

फ्रेंडशिप विद द नेचर का संदेश देगी त्रिमूर्ति मानसून रन

जयपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुलाबी नगर को फिटनेस फ्रीक बनाने एवं पेड़ों से दोस्ती का ध्येय लेकर त्रिमूर्ति बिल्डर्स और जयपुर रनर्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान और बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज व जीसीएल के सहयोग से त्रिमूर्ति मानसून रन का आयोजन किया जा रहा है। फ्रेंडशिप डे पर यानी 4 अगस्त को कुकस में मानसून रन का 8वां एडिशन का आयोजन होगा जिसमें बड़ी संख्या में रनर्स भाग लेंगे। इसी कड़ी में बुधवार को जयपुर रनर्स क्लब के महेश नगर ज़ोन स्थित परशुराम पार्क में प्री-मानसून रन फिटनेस कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में सभी उम्र के प्रतिभागियों ने व्यायाम, योग और अन्य फिटनेस गतिविधियों में हिस्सा लिया।

महेश नगर ज़ोन के डायरेक्टर उमेश सैनी, रचना विजय और सतीश कौशिक के नेतृत्व एवं सुनिल गौड़ के सहयोग से रोहन मिश्रा और प्रदीप यादव ने इस फिटनेस कैंप को लीड किया। जयपुर रनर्स क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा बागड़ा ने बताया कि फ्रेंडशिप डे के अवसर पर 4 अगस्त को त्रिमूर्ति मानसून रन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन तीन कैटेगरी में होगा, जिसमें 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की रन में शहर के विभिन्न हिस्सों से धावक हिस्सा लेंगे।

रवि गोयंका और जयपुर रनर्स क्लब के को-फाउंडर मुकेश मिश्रा ने आयोजन की अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन का मकसद शहर में फिटनेस एवेयरनेस के साथ साथ हरियाली को बढ़ावा देना भी है। इसके लिए रनर्स दौड़ते हुए रास्ते में पौधों के बीज गिराते हुए आगे बढ़ेंगे ताकि त्रिमूर्ति मानसून रन का ध्येय ‘फ्रेंडशिप विद द नेचर’ को पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह आयोजन का आठवां संस्करण है, जिसमें बड़ी संख्या में रनर्स के हिस्सा लेने की उम्मीद की जा रही है।

(Udaipur Kiran) सैनी

Most Popular

To Top