Haryana

सिरसा: संत यहा विराजमान होते है वहां प्रकाष कर देते है: दिनेष मुनि

जैन संतों का रानियां में चातुर्मास हेतु भव्य मंगल प्रवेश

जैन संतों का रानियां में चातुर्मास हेतु भव्य मंगल प्रवेश

सिरसा, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । आचार्य सम्राट श्री देवेन्द्र मुनि जी म. व उपाध्याय श्री पुष्कर मुनि जी म. के सुशिष्य जैनाचार्य चर्तुथ पट्धर आचार्य शिव मुनि महाराज जी के आज्ञानुवर्ती 53 वर्शीय दीक्षा प्रयाय श्रमण संघीय सहालाकार दिनेश मुनि जी म. सा., डाक्टर द्विपेन्द्र मुनि, डाक्टर पुश्पेन्द्र मुनि जी महाराज ठाणे-3Ó का चातुर्मास 2024 हेतु एसएस जैन सभा में भव्य मंगल प्रवेश हुआ।

एसएस जैन सभा के उप्रपधान नरेष जैन ने बताया कि जैन संतों ने बुधवार को रानियां के सिरसा रोड पर स्थित बठला कॉलोनी, संजीव बठला के प्रतिष्ठान से सुबह आज सुबह 08 बजकर 15 मिनट पर पदविहार करते हुए मुख्य बाजारों से होते हुए एसएस जैन सभा में पधारे। गुरुजनों की मंगलयात्रा की अगुवाई जैन युवक मण्डल, श्री तरनी मण्डल, व समस्त जैन समाज ने की। संतों के प्रवेश के दौरान बच्चों ने हाथों में झंडे लेकर, महिलाओं द्वारा वीर प्रभु के भजनों के साथ गुरुजनों को नगर प्रवेश करवाया। प्रवेश के दौरान विशेष रूप से मंगल देश के प्रधान संदीप भांभू, चेयरमैन सुभाश जैन, ऑल इंडिया जैन कांफ्रेस के हरियाणा के अध्यक्ष विनय जैन, सुरत गुजरात से गणेष लाल भोगर, ललित बोकडिया, नासिक से राहुल भण्डारी, लुधियाना से विजय जैन, बरनाला से जगजीवन जैन, प्रेम चंद, रिषभ जैन सहित कालांवाली से लवलीन जैन, डबवाली से इन्द्र जैन, सुभाश जैन पप्पी, राजेन्द्र जैन, राकेष गोठी, डब्बू जैन, मोहन लाल जैन गंगानगर सहित पंजाब, राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली से आए अनेक भक्तजनों ने कार्यक्रम में पहुंचकर शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर बाहर से गुरूभक्तों द्वारा संतों के मंगल प्रवेश पर गुणगान किया। वहीं मंगल प्रवेश में भाग ले रहे लोगों को जैन समाज की और से जगह-जगह पर भोजन, दूध, जलजीरा पिलाया गया तथा बिस्कुट का प्रसाद वितरित किया गया।

जैन सभा में पधार कर दिनेष मुनि जी महाराज ने कहा कि रानियां नगरी में उनका प्रवेश हो गया है। और शुक्रवार से सुबह 8बजे से प्रवचन शुरू होगें। बता दें कि जैन संतों द्वारा गुजरात के सूरत से 1600 किलोमीटर का पदविहार करते हुए राजस्थान, दिल्ली, पंजाब होते हुए हरियाणा के रानिया में पहुंचे। चातुर्मास 20 जुलाई को शुरु होगा। इस अवसर पर राजकुमार जैन, सुरेन्द्र मोहन, बहादर जैन, नरेष जैन एडवोकेट, मोहन लाल जैन, सोमप्रकाष जैन, इन्द्रजीत जैन, अनिल जैन एडवोकेट, नेम चंद जैन, चन्द्र जैन, दिनेष जैन, विनोद कुमार जैन, कुलभूशण जैन, प्रेम जैन, रविन्द्र जैन, सुरेन्द्र जैन, मुकेष जैन सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top