Haryana

सिरसा: हलोपा सुप्रीमो व सिरसा विधायक गोपाल कांडा ने की हरियाणाा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात

धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात

सिरसा, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरसा विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी सुप्रीमो गोपाल कांडा ने बुधवार को दिल्ली में हरियाणा भाजपा के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। दोनों के बीच होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। हलोपा एनडीए का घटक दल है जिस नाते उन्होंने कुछ सीटों पर एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने को कहा।

विधायक एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने बुधवार को दिल्ली में हरियाणा भाजपा के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। गोपाल कांडा ने उन्हें बुुके भेंट किए। चुनाव प्रभारी और केंद्र मंत्री से मुलाकात के बाद कांडा ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है, हरियाणा लोकहित पार्टी एनडीए का हिस्सा है। विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई। कहां-कहां किस सीट पर क्या होगा इस बारे में भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हलोपा एनडीए का घटक दल है ,ऐसे में दोनों दल कुछ सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कुछ ऐसी संभावित सीटों के नाम भी उनके समक्ष रखे। उन्होंने कहा कि दोनों दल के कुछ सीटों पर लड़ने से परिणाम अलग ही होंगे। जब हलोपा भाजपा के साथ है तो हम एक साथ मिलकर चुनाव जीत सकते हैं। नयनपाल रावत को लेकर विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि अभी तक नयनपाल ने कोई समर्थन वापस नहीं लिया है वैसे भी हर व्यक्ति की अपनी अपनी सोच होती है।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top