Haryana

राेहतक: अवैध रूप से चल रहे शराब के आहते पर पुलिस की रेड, दस से अधिक युवक काबू

गांधी कैम्प स्थित चाऊमीन चौक पर पिछले काफी समय से चल रहा था अवैध शराब का आहता, पुलिस जांच में जुटी

रोहतक, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांधी कैम्प स्थित चाऊमीन चौक पर अवैध रूप से चल रहे एक शराब के आहते पर पुलिस ने रेड मारी और मौके से दस से अधिक युवकों को शराब पीते हुए रंगे हाथो काबू किया।

इस दौरान दुकान चलाने वाला संचालक मौके से फरार हो गया। पुलिस सभी युवकों को थाने ले आई और इसकी जानकारी परिजनों को भी दी। बाद में पुलिस ने पकडे गए युवकों को चेतावनी देकर रिहा कर दिया और संचालक की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। दरअसल पिछले काफी दिनों से गांधी कैम्प स्थित चाऊमीन चौक पर अवैध रूप से शराब का आहता चल रहा था, जिसके चलते आसपास के लोगों में भी काफी रोष था। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाहर से आकर लोग यहां शराब पीकर हुडदंगबाजी करते है, जिससे आसपास का माहौल खराब हो चुका था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से चल रहे शराब के आहते पर रेड की और मौके से दस युवकों को हिरासत में लिया और इस बारे में पूछताछ की। बाद में पुलिस ने युवकों को चेतावनी देकर रिहा कर दिया।

(Udaipur Kiran) / अनिल शर्मा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top