Haryana

हिसार: गुजवि में पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों को तुरंत मिलेगा नए नियम का लाभ : नरसी राम बिश्नोई

गुजवि कुलपति प्रो. नरसी  राम बिश्नोई।

विश्वविद्यालय ने क्रीमिलयर बारे

सरकार की अधिसूचना को लागू किया

हिसार, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु

जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने राज्य सरकार द्वारा राज्य में

सेवाओं और शिक्षण संस्थाओं के दाखिले में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर क्रीमीलेयर

में बदलाव की अधिसूचना को लागू कर दिया है। सरकार की अधिसूचना पर विश्वविद्यालय ने

इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई

ने बुधवार को बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सिज के लिए इन दिनों दाखिला प्रक्रिया

जारी है। पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को नए नियम का तुरंत लाभ दिया जाएगा। साथ ही

विश्वविद्यालय की सेवाओं में भी इस नियम का लाभ संबंधित हितधारकों को दिया जाएगा। ध्यान

रहे कि राज्य सरकार ने राज्य में शिक्षण संस्थाओं के दाखिले में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण

को लेकर क्रीमीलेयर में बदलाव किया है। अब आठ लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों को

भी आरक्षण का लाभ मिलेगा। इससे पहले यह आय सीमा छह लाख रुपये थी। खास बात यह है कि सरकार ने इस आय सीमा से वेतन और

कृषि से होने वाली आय को बाहर रखा है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top