Uttar Pradesh

महाप्रबंधक ने प्रयागराज-मानिकपुर रेलखंड का निरीक्षण कर दिये निर्देश

निरीक्षण करते जीएम

-अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत चयनित मानिकपुर जं. का किया अवलोकन

प्रयागराज, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी के साथ प्रयागराज-मानिकपुर रेल खंड का निरीक्षण किया। अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत पुनर्विकास हेतु चयनित मानिकपुर जं. स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की।

महाप्रबंधक ने अपने निरीक्षण की शुरुआत प्रयागराज से मानिकपुर के मध्य “विंडो ट्रेलिंग’ माध्यम से की। इस दौरान उन्होंने मार्ग में आने वाले रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टालेशनो का चलती गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया। उन्होंने अन्य संरक्षा सम्बंधित कार्यों के साथ-साथ, राइडिंग गुणवत्ता विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स में सुधार, ओएमएस (ओसिलेशन मानिटरिंग सिस्टम) विवरण, ओएचई की स्थिति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिति, पटरी के आसपास स्क्रैप की स्थिति, साफ-सफाई के साथ-साथ उक्त खंड में चल रहे आधारभूत संरचना कार्य का जायजा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियों को पूर्ण दक्षता एवं संरक्षा मानकों का पालन करते हुए शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

महाप्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत पुनर्विकास हेतु चयनित मानिकपुर जं. स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक ने मानिकपुर स्टेशन के क्रमवार विकास की प्लानिंग के बारे में महाप्रबंधक को अवगत कराया। महाप्रबंधक ने स्टेशन का सघन निरीक्षण किया और चल रहे कार्यो का अवलोकन कर निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यालय से प्रमुख मुख्य इंजीनियर एस सी जैन, अपर मण्डल रेल प्रबंधक इंफ्रा नवीन प्रकाश, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक श्रीकृष्ण शुक्ला, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर प्रथम अमित कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी, निरीक्षक, पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top