कानपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । महाराजपुर थाने की पुलिस ने बुधवार को डकैती की वारदात में फरार चल रहे पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि इनामी बदमाश उन्नाव जनपद के कोतवाली क्षेत्र में स्थित अकरमपुर निवासी खुतरा उर्फ सोहराब उर्फ छुटकन पुत्र मुख्तार खां है। उसके खिलाफ महाराजपुर, फतेहपुर के बिंदकी, कानपुर नगर के रेलबााजार थाना में लूट समेत तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने चकेरी थाना क्षेत्र के गांधी ग्राम निवासी अखंड प्रताप सिंह की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही थी। पुलिस ने सात जुलाई को खुलासा करते हुए महताब, विजय प्रकाश साहू, कुलदीप वर्मा को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर सरिया से लोड डीसीएम बरामद किया। लेकिन पुलिस की पकड़ से आराेपिताें का एक साथी खुतरा उर्फ सोहराब उर्फ छुटकन पकड़ से दूर थाा। पुलिस ने खुतरा की गिरफ्तारी के लिए पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया था। महाराजपुर थाने की पुलिस टीम ने एक सूचना के बाद खुतरा उर्फ सोहराब किसी वारदात को अंजाम देने जाते समय गिरफ्तार कर लिया।
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल / दीपक वरुण / दिलीप शुक्ला