बसाेहली, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । बसोहली में लो वोल्टेज से लोगों को निजात नहीं मिल रही। दिन रात पड़ने बाली उमस में कूलर व पंखे एकमात्र सहारा है लेकिन लो वोल्टेज से वो भी नहीं चल पा रहे। बता दे कि इससे पूर्व भी लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों का शिष्टमंडल तहसीलदार बसोहली और बिजली विभाग के अधिकारियों से मिल चुका है। उसके बावजूद लोगों की लो वोल्टेज से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। उस वक्त विभागीय अधिकारियों ने अवैध रूप से लगाए गए लोगों के एयर कंडीशनर और अन्य उपकरणों पर छापेमारी करने के निर्देश भी दिए थे लेकिन वह भी जमीन स्तर पर खोखले साबित हो रहे हैं जबकि स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है।
(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह