Haryana

कैथल: गुहला-चीका में बने अवैध निर्माण पर चलाया पीला पंजा

अवैध निर्माण गिरते हुए डीटीपी का अमला

कैथल, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला नगर योजनाकार कार्यालय की टीम ने बुधवार को‌ जिला प्रशासन के सहयोग से नियंत्रित क्षेत्र गुहला चीका स्थित एक एकड़ में डीपीसी लेवल तक बने अवैध निर्माण को जिला प्रशासन की मदद से गिरा दिया। अवैध निर्माण बारे जिला कष्ट निवारण बारे में सुनीता द्वारा दी गई शिकायत अनुसार कार्रवाई अमल में लाई गई है।

जिला कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री कमल गुप्ता द्वारा एडीसी कैथल की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई थी। जिला नगर योजनाकार रोहित चौहान ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान विभागीय अमला पुलिस बल के साथ अवैध निर्माण को हटाने के लिए मौजूद रहा। यह कार्रवाई पीएसआर एक्ट 1963 के तहत की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यालय के संज्ञान में गुहला चीका स्थित एक एकड़ में भू-मालिको को नोटिस जारी किया गया था। परंतु भूस्वामियों द्वारा न तो मौके पर बनाई जा रही अवैध निर्माण को रोका गया और न ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन किया गया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज शर्मा

Most Popular

To Top