Sports

जमशेदपुर एफसी ने आगामी इंडियन सुपर लीग के लिए निश्चल चंदन के साथ किया करार

Jamshedpur FC-Nishchal Chandan-Indian Super League

नई दिल्ली, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जमशेदपुर एफसी ने नए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सीजन से पहले युवा डिफेंडर निश्चल चंदन के साथ करार किया है, साथ ही उनके प्रदर्शन के आधार पर अनुबंध को बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। 25 वर्षीय 6 फुट के खिलाड़ी को प्रतीक चौधरी के साथ सेंट्रल डिफेंस में शामिल किया गया है।

चंडीगढ़ में जन्मे मिडफील्डर ने आईएसएल के हवाले से कहा, जमशेदपुर एफसी में शामिल होना एक सपने के सच होने जैसा है! मैं ऐसे समृद्ध इतिहास वाले क्लब का हिस्सा बनकर और आईएसएल में खेलने का अवसर पाकर बहुत खुश हूं। मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं हेड कोच खालिद जमील और प्रबंधन का आभारी हूं।

उन्होंने कहा, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने और उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मेरा लक्ष्य एक सफल डेब्यू सीजन बनाना है, जिससे टीम को लीग में सर्वश्रेष्ठ डिफेंस हासिल करने में मदद मिले और जमशेदपुर के प्रशंसकों को गर्व हो।

चंदन की फुटबॉल यात्रा 2015 में पंजाब के मिनर्वा अकादमी से शुरू हुई, जहां उन्होंने अपने कौशल को निखारा और बाद में मिनर्वा एफसी के साथ अंडर-18 आई-लीग नॉर्थ जोन चैंपियनशिप में चैंपियन बने।

उन्होंने 2020-21 में पंजाब एफसी के साथ आई-लीग सेकेंड डिवीजन में पदार्पण किया, इसके बाद 2021-23 तक सुदेवा एफसी के साथ काम किया, जहां उन्होंने न केवल कप्तान के रूप में आई-लीग में पदार्पण किया, बल्कि एक गोल भी किया। उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के कारण 2023-24 में चर्चिल ब्रदर्स में चले गए, जहां उन्होंने जमशेदपुर एफसी में शामिल होने से पहले सभी 19 मैच खेले।

हेड कोच खालिद जमील ने कहा, निश्चल के पास आगे एक बेहतरीन अवसर है, लेकिन उसे धैर्य रखना चाहिए और अपने मौके का इंतजार करना चाहिए। उसे अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करना चाहिए और टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए लगातार मजबूत प्रदर्शन करना चाहिए।

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top