Uttrakhand

उत्तराखंड के नौ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड के नौ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में रुक-रुक कर मानसून की बौछार जारी है। बारिश होने से चारों ओर हरियाली छा गई है। सूखे जलस्रोत फिर से रिचार्ज हो गए हैं। पहाड़ों पर झरने फूट गए हैं। घाटियों में कोहरे या धुंध की चादर छा गई है। इससे नजारा खूबसूरत हो गया है लेकिन बारिश से काफी नुकसान भी हो रहा है।

मौसम विभाग की मानें तो 18 जुलाई तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने विशेषकर पहाड़ की यात्रा करने वालों से सावधानी बरतने की अपील की है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य के नौ जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि 17-18 जुलाई को राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है। इन जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / दधिबल यादव

Most Popular

To Top