शिमला, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिमला से सटे सुन्नी थाना क्षेत्र में मकान की ऊपरी मंजिल पर बने कमरों के ताले तोड़कर चोर लाखों के जेवर ले गए। चोरों ने इस वारदात को रात के अंधेरे में अंजाम दिया। घटना के वक्त पीड़ित परिवार के सदस्य मकान की निचली मंजिल पर सो रहे थे और उन्हें चोरी की भनक नहीं लगी।
पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है। मामला सुन्नी थाना क्षेत्र के सिमलो गांव में पेश आया।
योजना देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 जुलाई की रात को वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर पर ही मौजूद थी। रात में खाना खाकर सभी सदस्यों के साथ मकान के निचले हिस्से में सो गए थे जबकि, मकान के ऊपरी हिस्से का ताला लगा हुआ था। 16 जुलाई की सुबह करीब साढ़े पांच बजे वह उठी और घर की ऊपरी मंजिल पर गईं तो ऊपर के कमरों पर लटके ताले टूटे हुए थे। आलमारी का सामान तितर बितर पड़ा हुआ था। आलमारी में रखे करीब पांच लाख रुपये के आभूषण गायब थे। उन्होंने बताया कि चोरों ने दो सोने के नेकलेस, सोने की चेन, छोटा टूटा हुआ मंगलसूत्र, सात सोने की रिंग्स, दो जोड़ी सोने की इयररिंग्स व चांदी के जेवर चुराए हैं। घटना के बाद पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घर के चप्पे-चप्पे को जांचा।
डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बुधवार को बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। चोरों का पता लगाया जा रहा है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा शुक्ला