Uttar Pradesh

दिव्यांगजन कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्राप्त करने को ऑनलाइन करें आवेदन

दिव्यांगजन कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्राप्त करने को ऑनलाइन करें आवेदन

कानपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित करने के लिए विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन मांगा है। यह जानकारी बुधवार को कानपुर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विनय उत्तम ने दी।

उन्होंने बताया कि उप्र सरकार दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण योजना के तहत ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, स्टिक, स्मार्ट केन, वाकर, कान की मशीन, एम.आर. किट, लिप्रोसी किट, ब्रेल किट आदि सहायक उपकरण निःशुल्क उपलब्ध करा रही है। इसके लिए शासन ने दिव्यांग विभाग के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल https://divyangjanup.upsdc.gov.in विकसित किया है। इस पोर्टल पर जाकर कानपुर जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण की आवश्यकता है वह आवेदन कर सकते है।

जाने आवेदन करने के लिए काैन-काैन से लगेंगे आवश्यक प्रमाण पत्र

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरणा अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगता प्रदर्शित करती हुई एक रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो, जन्मतिथि अथवा आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, हाईस्कूल मार्कशीट जो चिकित्सक द्वारा आयु सत्यापित हो और पहचान प्रमाण पत्र के लिए वोटर कार्ड अथवा हाईस्कूल की मार्कशीट अथवा यूडीआईडी कार्ड होना आवश्यक है।

आय प्रमाण पत्र होना चाहिए जिसमें शहरी क्षेत्र के दिव्यांगजनों की वार्षिक आय 56,460 रुपये से अधिक न हो और ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांगजनों की वार्षिक आय 46,080 रुपये से अधिक न हो जो तहसील से निर्गत किया गया हो। अथवा क्षेत्र के सांसद, विधायक, महापौर, ग्राम प्रधान द्वारा भी यह बनवाया जा सकता है।

दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड इसके साथ ही चिकित्सा अधिकारी का उपकरण दिये जाने के संस्तुति प्रदान होना जरूरी है।

विनय उत्तम ने दिव्यांग जनों से अपील किया है कि यदि इससे अधिक जानकारी करना है तो किसी भी कार्य दिवस में दिव्यांगजन, उनके परिवार के सदस्य कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी (सेवायोजन कार्यालय परिसर निकट गोल चौराहा, जीटी रोड कानपुर नगर में सम्पर्क कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल / दीपक वरुण / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top