कठुआ, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । निदेशक बागवानी जम्मू चमन लाल शर्मा ने कठुआ जिले का व्यापक दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने हीरानगर और बरनोटी में किसानों के खेत में आम के पौधे लगाकर जिला कठुआ में समग्र कृषि विकास कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान निदेशक ने किसानों के साथ बातचीत की जिसमें उन्होंने क्षेत्र में उच्च घनत्व वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को सभी सहायता प्रदान कर रही है और उन्हें समग्र कृषि विकास कार्यक्रम पर विशेष ध्यान देने के साथ विभाग की केंद्र और यूटी प्रायोजित योजनाओं का पूरा लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से बेरोजगार युवाओं को इन योजनाओं से मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने और किसानों की आर्थिक स्थिरता बढ़ाने में इन पहलों के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि एचएडीपी को व्यापक समर्थन प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो किसानों को बेहतर उत्पादकता और लाभप्रदता के लिए आधुनिक तकनीकों और संसाधनों का उपयोग करने में सक्षम बनाता है। कार्यक्रम के दौरान निदेशक ने हीरानगर में एचएडीपी (फार्म मैकेनाइजेशन एंड ऑटोमेशन) के तहत लाभार्थियों को ट्रैक्टर और पावर टिलर की चाबियां भी सौंपी। निदेशक बागवानी जम्मू ने बरसात के मौसम के दौरान 10 लाख फलों के पौधों के साथ हरित जम्मू का संकल्प लिया।
सीएचओ कठुआ ने किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आने के लिए कहा और फलों की फसलों के उत्पादन से संबंधित किसानों के तकनीकी मुद्दों को भी संबोधित किया। इसके अलावा निदेशक बागवानी ने कठुआ जिले के जिला अधिकारियों, बागवानी विकास अधिकारियों, अधिकारियों और क्षेत्रीय अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की। प्रारंभ में मुख्य उद्यान अधिकारी ने अध्यक्ष को जिले में क्रियान्वित सभी योजनाओं के तहत हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी। चल रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए निदेशक बागवानी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को विभागीय नर्सरी के विकास के लिए किए गए कार्यों में तेजी लाने और अंतिम लाभ के लिए विभागीय योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता शिविर, किसान गोष्ठियों आदि का आयोजन करने के लिए प्रेरित किया।
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह