Assam

केंद्र ने असम के सुलभ मूल्य व्यापारियों के कमीशन का किया भुगतान

– केंद्र सरकार ने जारी किये लगभग 180 करोड़ रुपये

गुवाहाटी, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ने चावल वितरण के लिए असम में सुलभ मूल्य के व्यापारियों को दिए जाने वाले कमीशन के रूप में लगभग 180 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी कर दिया है। खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रंजीत कुमार दास ने आज कहा कि विभाग को जल्द ही कमीशन के लिए मिलने वाला पैसा मिल जाएगा।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग ने इसके लिए जररी कदम उठाए हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण केंद्र सरकार पैसा जारी नहीं कर सकी थी।

मंत्री दास ने राज्य में सुलभ मूल्य व्यापारियों से अपने आंदोलन कार्यक्रमों को वापस लेने का आग्रह किया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top