हरिद्वार, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के निकट सहयोगियों में शामिल रहे चीफ साहब के नाम से मशहूर मेहर सिंह का मंगलवार को कनखल शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह माहरा, बसपा प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह, लकसर से बसपा विधायक हाजी शहजाद अली, कलियर विधायक फुरकान अहमद, कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा, डा. संजय पालीवाल, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, भाजपा विधायक आदेश चौहान, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, सदस्य विशाल मुखिया सहित बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व समाजेसवी स्वर्गीय मेहर सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस नेता सीपी सिंह ने बताया कि भेल में कार्यरत रहे मेहर सिंह के निधन से बहुजन आंदोलन को गहरा झटका लगा है। 80 वर्ष की आयु में भी सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे मेहर सिंह ने बसपा के संस्थापक स्वर्गीय कांशीराम के साथ बेहद कठिन परिस्थितियों में कार्य किया और बसपा को ऊंचाईयों पर पहुंचाने में योगदान दिया। बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए ।15 जुलाई को 80 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / प्रभात मिश्रा