गुवाहाटी, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । 31वीं असम राज्य जल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन असम तैराकी संघ द्वारा डॉ. जाकिर हुसैन जलीय परिसर, सरुसाजई में किया जा रहा है। संघ के महासचिव भास्कर रंजन दास, प्रचार सचिव मुकुटेश्वर गोस्वामी ने इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने बताया है कि असम के सभी जिलों से रिकॉर्ड 620 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लेने की पुष्टि की है। 19 से 21 जुलाई तक आयोजित होने वाली तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 144 स्पर्धाओं में तैराकी का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष की प्रतियोगिता का एक मुख्य आकर्षण वाटर पोलो और डाइविंग इवेंट भी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय