Jharkhand

बिजली की मांग पर लोहांडिया बाजार ग्रामीणों का तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी

सेलो पर जाम करते ग्रामीण।

गोड्डा, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में कार्यरत ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के राजमहल परियोजना के समीप अवस्थित

लोहांडिया बाजार के ग्रामीणों ने बिजली की मांगको लेकर तीसरे दिन मंगलवार काे भी विरोध प्रदर्शन जारी रखा।

ग्रामीणों ने कहा कि जब तक लोहंडिया बाजार में परियोजना बिजली नहीं देती है तब तक प्रदर्शन और बंदी जारी रहेगा, उन्होंने कहा कि यह राजमहल परियोजना से आर पार की लड़ाई है ।राजमहल परियोजना के अधिकारी लोहंडिया बाजार के प्रभावितों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है।

अन्य गांवों को राजमहल परियोजना द्वारा बिजली का लाभ दिया जा रहा है जबकि हमारा गांव परियोजना से सटे वर्षों से प्रभावित है और इसका लाभ हमें नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने ईसीएल प्रबंधन के बिजली न देने वाली सौतेलेपन व्यवहार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा लोहंडिया बाजार के प्रत्येक घर से महिला पुरुष इस आंदोलन में शामिल है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top