Assam

फकीराग्राम में भगवान जगन्नाथ की निकली उल्टी रथयात्रा की भव्य झांकी

कोकराझार (असम), 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । देश के अन्य हिस्सों की तरह कोकराझार जिले के फकीराग्राम थाना क्षेत्र में भगवान जगन्नाथ की उल्टी रथयात्रा निकाली गयी। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

रथयात्रा आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने आज बताया है कि गत 7 जुलाई को कृष्ण भावनामृत संघ फकीराग्राम ने स्थानीय लोकनाथ मंदिर समिति के सहयोग से कुमारगंज बाजार से भगवान जगन्नाथ की उल्टी रथयात्रा को गाजे बाजे के साथ विशाल झांकी के साथ फकीराग्राम के मुख्य रास्तों से होते हुए लोकनाथ मंदिर तक ले जाया गया। वहां पर भगवान जगन्नाथ की 8 दिनों तक भव्य पूजा अर्चना की गई।

उन्होंने बताया सोमवार की शाम लगभग 5 बजे से उल्टी रथयात्रा निकाली गयी, जो फकीराग्राम के मुख्य रास्तों से होते हुए देर रात तक कुमारगंज बाजार लाया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में फकीराग्राम थाना के पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे।

ज्ञात हो कि इस यात्रा में फकीराग्राम, चिथीला, दोतमा, कोकराझार आदि स्थानों से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा / अरविन्द राय

Most Popular

To Top