जालाेर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेशनल हाइवे स्थित धमाणा सरहद में मंगलवार दोपहर करीब एक बजे कार व ट्रेलर के बीच भिड़ंत में कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाइवे के दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया। हादसा इस कदर भीषण था कि कार में सवार दोनों युवक बुरी तरह से फंस गए, जिन्हें हाइवे से गुजरने वाले लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। दोनों युवक कार की अगली सीट पर बैठे थे। कार में सवार युवक राहुल पुत्र बाबूलाल बिश्नोई निवासी सिवाड़ा के गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कार में सवार दूसरे युवक कृष्णकुमार पुत्र भाटीराम विश्नोई निवासी सिवाड़ा को क्षतिग्रस्त गाड़ी से बाहर निकालते वक्त मौत हो गई। हादसे में कार का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। कार का एक हिस्सा ट्रेलर के अगले हिस्से में फंस गया। ओवरटेक के दौरान हुए हादसे में ट्रेलर के साथ कार करीब 100 मीटर तक घिसटती रही। इस जगह पर पहले भी हादसे हुए हैं। इसका कारण यह है कि नेशनल हाइवे 68 धमाणा पेट्रोल पंप के पास हुए हादसा स्थल पर टीले की ऊंचाई व दूसरी तरफ गहराई होने से सामने आने वाला दिखाई नहीं देता है। ऐसे में सांचौर से गांधव की ओर जा रहे कार चालक को सामने आ रहे ट्रेलर का आभास नहीं हुआ। जो हादसे का कारण बना। पेट्रोल पंप के पास स्थित टीले की वजह से उक्त स्थल पर कई बार हादसे हुए है। अमृतादेवी उद्यान की तरफ गहराई 30 फीट से ज्यादा है। दूसरी ओर की गहराई भी 20 फीट से ज्यादा है।
(Udaipur Kiran) / रोहित