धमतरी , 16 जुलाई (Udaipur Kiran) ।शटर का लाक तोड़कर दो जगहों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो नाबालिग लड़कों समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने चोरी की सामाग्रियों को जब्त कर कार्रवाई की है।
अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 जुलाई की रात ग्राम पोटियाडीह के नवीन काम्प्लेक्स के दुकान नंबर एक, पांच एवं छह में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकानों के शटर का सेंटर लाक काटकर दुकान में घुसकर रखे हार्डवेयर, डेलीनीड्स सामग्री एवं नगदी रुपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अर्जुनी थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर पतासाजी में जुटी हुई थी। इसी तरह ग्राम कुकरेल में भी चोरी की घटना हुई थी। अज्ञात चोरों को पकड़ने सायबर सेल तकनीकी, थाना अर्जुनी तथा केरेगांव पुलिस की संयुक्त टीम ने विवेचना के दौरान मूखबिर की सूचना एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेहियों से पूछताछ किया। पुलिस को रामकुमार ध्रुव 20 वर्ष ठाकुरदेव पारा अर्जुनी ने बताया कि दो नाबालिग लड़कों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
आरोपित रामकुमार ध्रुव ने बताया कि वह नाबालिग के मोटर सायकल में बैठकर ग्राम पोटियाडीह पहुंचे। यहां के नवनिर्मित काम्पलेक्स के दुकान नंबर के शटर का सेंटर लाक तोडकर दुकान अंदर प्रवेश कर चोरी किया।इसी तरह पांच जून को भी रात्रि में थाना केरेगांव अंतर्गत ग्राम कुकरेल के थानू किराना दुकान एवं सांई गणेश मेडिकल स्टोर्स में भी चोरी करना स्वीकार किया। आरोपितों के पास से चोरी की सामाग्री नगदी पांच हजार रुपये, एक नग तेल टिना, बीड़ी, बिस्किट, चायपत्ती, आरीब्लेड एवं हार्डवयेर सामग्री तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं लोहे का राड को जब्त कर रामकुमार ध्रुव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। आरोपितों को पकड़ने में थाना अर्जुनी एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे, प्रआर देवेन्द्र राजपूत, लोकेश नेताम, आरक्षक आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर, विकास द्विवेदी, योगेश नाग, फनेश साहू एवं थाना अर्जुनी से उनि कपिश्वर पुष्कर, सउनि राजेन्द्र सोरी, उत्तम निषाद, आरक्षक राजेश साहू, खेमू हिरवानी एवं थाना केरेगांव टीम की सराहनीय भूमिका रही।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर