जींद, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । एचसीएस परीक्षा पास करके बीडपीओ बनी उचाना कलां गांव की बेटी रितु गौतम पुत्री दयानंद गौतम का मंगलवार को चाना कलां दाडऩ खाप चबूतरे पर स्वागत किया। रितु गौतम इस उपलब्धि पर ग्रामीणों द्वारा संयुक्त रूप से अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। पालवां बस स्टॉप से खुली जीप में जुलूस के रूप में रेलवे रोड से होते हुए पुरानी अनाज मंडी पहुंचे। यहां पर बलवान कापड़ो ने स्वागत किया तो पुरानी अनाज मंडी में ही पवन शर्मा द्वारा स्वागत किया।
लितानी रोड से फाटक के रास्ते उचाना कलां बाबा दूधाधारी मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना के बाद दाडऩ खाप के उचाना कलां चबूतरे पर रितु गौतम को सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि ये दाडऩ खाप के लिए गर्व की बात है कि उनकी खाप की बेटी एचसीएच परीक्षा पास करके बीडीपीओ बनी है। होनहार बेटी पर सबको गर्व है। बेटी किसी मामले में आज बेटों से कम नहीं है। बेटों के कदम से कदम मिलाकर बेटी चल रही है। माता-पिता को चाहिए वो बेटियों को बेटे की तरह ही आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करें। रितु गौतम की इस उपलब्धि पर सभी को गर्व है।
रितु गौतम ने कहा कि जो मान-सम्मान गांव की तरफ से किया है उसके लिए वो सभी की आभारी है। जीवन में आगे बढऩे के लिए जुनून हो तो कोई मंजिल दूर नहीं होती। लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩा चाहिए। इस तरह के अभिनंदन कार्यक्रम से दूसरे युवाओं को भी हौंसला मिलता है। इस मौके पर दाडऩ खाप प्रधान इंद्र श्योकंद, दाडऩ खाप ब्राह्मण चौबीसी प्रधान अनिल शर्मा, नपा चेयरमैन विकास काला, दाडऩ खाप उप प्रधान मांगेराम, रोहताश श्योकंद, चंद्रपाल शर्मा, जितेंद्र श्योकंद सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA