Chhattisgarh

ट्रैफिक पुलिस ने इंटरसेप्टर वाहन से की 16 वाहनों पर चालानी कार्रवाई

ग्राम देमार के पास चालानी कार्रवाई करती हुई ट्रैफिक पुलिस।

धमतरी , 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । ट्रैफिक पुलिस ने इंटरसेप्टर वाहन की मदद से 16 लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। यातायात पुलिस के इस कार्रवाई से अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। वहीं देर शाम इस वाहन की मदद से रूद्री-गंगरेल मार्ग पर भी कई वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

ट्रैफिक डीएसपी मणिशंकर चंद्रा एवं यातायात स्टाफ ने पुराना धमतरी -रायपुर मार्ग में यातायात के दबाव को देखते हुए एवं उक्त मार्ग में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, यातायात नियमों का पालन कराने के लिए ग्राम देमार पेट्रोल पंप के आगे आज मंगलवार काे चालानी कार्रवाई की। आफ लाईन मोड में इंटरसेप्टर वाहन के माध्यम से पुलिस ने लेजर मशीन स्पीड रडार के द्वारा ओवर स्पीड से चलाने वाले 14 लापरवाह बाइक, कार, ट्रक, मेटाडोर, छोटा हाथी के चालकों के खिलाफ चालनी कार्यवाही कर 26000 रुपये का जुर्माना लिया। वहीं बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले दो वाहन पर 1500 रुपये का जुर्माना कर यातायात नियमों का पालन करने समझाईश वाहन चालकों को दी। इसी तरह शाम को रूद्री-गंगरेल मार्ग में इस वाहन की मदद से तेज रफ्तार व तीन सवारी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। यातायात पुलिस के इस कार्रवाई से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। पुलिस के इस कार्रवाई में सउनि बोधन ध्रुव, प्रआर भेनूराम वार्म, जितेन्द्र कृदत्त, आरक्षक तरूण साहू, चालक आरक्षक संतोष ठाकुर, पवन दिली शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top