RAJASTHAN

पुलिस व खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए कराया आठ सौ  किलो दूषित पनीर नष्ट

पुलिस व खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए कराया आठ सौ  किलो दूषित पनीर नष्ट

जयपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर ग्रामीण की भाबरू थाना पुलिस व खाद्य सुरक्षा-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दल जयपुर प्रथम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आठ सौ किलो दूषित पनीर नष्ट कराया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम रवि शेखावत ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक विराटनगर एवं थाना भाबरू के द्वारा सूचना मिली कि हरियाणा के नूह से आजाद, अरशद व अशफाक के तीन व्यक्तियों द्वारा एक वाहन में बड़ी मात्रा में घटिया स्तर का पनीर राजस्थान में खपाने लाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए वाहन को नाके पर पकड़ कर तीनो व्यक्तियों को गिरफ्त में लेकर वाहन सीज किया और कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम को सूचना दी। इस त्वरित सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल जयपुर प्रथम तुरंत मौके पर पहुंचा। जहां वाहन पर बड़ी मात्रा में विभिन्न डिब्बो में आठ सौ किलों पनीर भरा हुआ था। जांच करने पर प्रथम दृष्टया पनीर अशुद्ध व दूषित होना पाया गया। इस पर पनीर का नमूना लेकर शेष पनीर को मौके पर नष्ट करवाया गया। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, नरेश चेजारा, पवन गुप्ता व नरेन्द्र शर्मा शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) सैनी

Most Popular

To Top