RAJASTHAN

जेडीए दस्ते ने 5 किमी एरिए में हटाए 300 से ज्यादा अतिक्रमण

अतिक्रमण

जयपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । आमजन की राह को सुगम बनाने की दिशा में जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। जेडीए द्वारा सामुहिक अभियान का आयोजन कर त्रिवेणी पुलिया गुर्जर की थड़ी से मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से श्याम नगर किंग्स रोड से अजमेर रोड तक रोड के दोनो तरफ करीब 5 किमी तक करीब 300 स्थाई-अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया गया।

जेडीसी मंजू राजपाल ने बताया कि जयपुर शहर के मुख्य रोड्स, सेक्टर रोड्स व अन्य रोड्स पर बाधित यातायात आवागमन को सुगम संचालन के लिए सड़कों पर अस्थाई रूप से किए जा रहे अवैध अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा 15 जुलाई से शुरू की गई। मंगलवार को त्रिवेणी पुलिया से गुर्जर की थड़ी से मानसरोवर मेट्रो स्टेशन, श्याम नगर किंग्स रोड से अजमेर रोड तक रोड के दोनों तरफ करीब 5 किमी तक के एरिया में करीब 300 अतिक्रमणों को हटवाया। 2 दिन की कार्यवाही 450 अवैध अतिक्रमणों को हटाया जा चुका है।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में उप नियंत्रक-तृतीय, जोन-4, जोन-8, जोन-9 के सहयोग से सामुहिक अभियान का आयोजन कर मंगलवार को 5 किमी तक के दायरे में दुकानों, मकानों के आगे अत्यधिक लम्बाई में बने चबुतरें, सीढ़ियां, रैम्प, बाउण्ड्रीवाल, लगाए गए थड़ी, ठेलें, होर्डिंग-साइन बोर्ड इत्यादि द्वारा किए गए लगभग 300 स्थाई-अस्थाई अवैध अतिक्रमणों को हटाया।

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top