HimachalPradesh

नाहन में बढ़ा डेंगू का कहर, अमरपुर मोहल्ला में सामने आए 95 मामले

नाहन, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में लगातार बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हुआ है । नाहन का अमरपुर मोहल्ला डेंगू के लिए हॉटस्पॉट साबित हो रहा है। अब तक 95 मामले डेंगू के अमरपुर मोहल्ला से सामने आ चुके हैं । जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ी है । जिला के सीएमओ डॉ अजय पाठक के नेतृत्व में मंगलवार काे स्वास्थ्य विभाग समेत नगर परिषद, मेडिकल कॉलेज एवं आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता मौके पर पहुंची और लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जानकारी देते हुए घर-घर जाकर विजिट किया गया।

सिरमाैर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक ने बताया कि जिला में अब तक 140 से अधिक मामले डेंगू के सामने आ चुके हैं जिनमें से 95 मामले अकेले नाहन के अमरपुर मोहल्ला से देखने को मिले हैं । लगातार अमरपुर मोहल्ला डेंगू के लिए हॉटस्पॉट साबित हो रहा है । एक स्थान से इतनी अधिक मात्रा में डेंगू के मामले आना चिंता का विषय है । जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग लोगों के घर-घर पहुंचकर जहां जांच कर रहा है तो वहीं लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति भी जागरूक करने का काम कर रहा है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top