Haryana

सोनीपत: बारिश के लिए व्यापारियों ने किया हवन-यज्ञ, भंडारा

16 Snp-     सोनीपत: गोहाना अनाजमंडी में इंद्रदेव को         प्रसन्न करने के लिए हवन करते हुए व्यापारी।

सोनीपत, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के गोहाना में मानसून सीजन में अभी तक पर्याप्त बारिश नहीं हुई है, जिससे किसानों और

व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है। इस समस्या के समाधान के लिए गोहाना की नई अनाज मंडी

में व्यापारियों और आढ़तियों ने मिलकर हवन-यज्ञ किया और शुद्ध देसी घी का भंडारा आयोजित

किया।

मंगलवार

को भंडारे का आयोजन इस उद्देश्य से किया गया कि इंद्रदेव प्रसन्न हों और क्षेत्र में

अच्छी बारिश हो, जिससे किसानों की धान की फसल की अच्छी पैदावार हो सके और व्यापार भी

फल-फूल सके। इस आयोजन में आसपास के गांवों के किसान भी शामिल हुए।

अनाज

मंडी गोहाना के प्रधान राजेंद्र कुंडू ने बताया कि इस बार मानसून की बारिश कम होने

के कारण किसानों को धान की फसल की रोपाई में मुश्किलें आ रही हैं। पानी की कमी के कारण

फसल की पैदावार प्रभावित हो रही है, जिससे किसान और व्यापारी दोनों चिंतित हैं। पूर्व

प्रधान श्यामलाल ने कहा कि किसानों की अच्छी फसल के लिए सभी व्यापारियों ने मिलकर भंडारे

का आयोजन किया है, जिसमें शुद्ध देसी घी का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर मंडी

प्रधान राजेंद्र कुंडू, रमेश घढ़वाल, रणवीर सैनी, राजू मलिक, तीर्थ मलिक, रामकिशन जांगड़ा,

और गोहाना बार प्रधान वीरेंद्र सिंह आर्य भी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) परवाना / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top