Chhattisgarh

किसानों को 8.08 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज वितरित

kharif

मांग का 83 प्रतिशत बीज का हो चुका है वितरण

रायपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश के किसानों को चालू खरीफ सीजन में विभिन्न फसलों की बोनी के लिए सरकारी समितियों एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से सुगमता के साथ प्रमाणित बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अब तक किसानों को विभिन्न खरीफ फसलों के 8 लाख 08 हजार क्विंटल प्रमाणित बीज वितरण किए गए हैं, जो कि राज्य में बीज की मांग का 83 प्रतिशत है।

उल्‍लेखनीय है कि राज्य में खरीफ की विभिन्न फसलों के प्रमाणित बीज की कुल मांग 9 लाख 78 हजार क्विंटल है, इसके विरूद्ध 9 लाख 09 हजार क्विंटल प्रमाणित बीज भण्डारण किया जा चुका है, जो कि बीज मांग का 93 प्रतिशत है। किसानों को अब तक 8.08 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज का वितरण किया गया है, जिसमें 7 लाख 79 हजार 550 क्विंटल धान बीज, 16 हजार 051 क्विंटल मक्का, 1774 क्विंटल अरहर, 2910 क्विंटल सोयाबीन तथा 8012 क्विंटल अन्य खरीफ फसलों के बीज शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top