मथुरा, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम के वार्ड संख्या 47 में हुए टंकी हादसे के पीड़ित परिवाराें से मंगलवार को सांसद हेमामालिनी ने मुलाकात की। उन्होंने हादसे की जगह को देखा और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान भाजपाई कार्यकर्ता उनके साथ रहे।
आवासीय कॉलोनी में पानी की टंकी 30 जून को अचानक ढह गई थी। हादसे में दो लोगों की मौत हाे गई थी जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन-जिन के मकानों में नुकसान हुआ है, उन्हें आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं, जिस ठेकेदार ने टंकी का निर्माण किया था, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक गिरफ्तारी हो चुकी है, दो अन्य को भी जल्दी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
उन्होंने कहा कि हादसे में मृत दो महिलाओं के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि जारी भी कर दी गई है। सांसद हेमा मालिनी से इलाके के लोगों ने कहा कि 30 जून को यह घटना हुई थी। 16 दिनबाद भी इलाके में जनजीवन सामान्य नहीं हो सका है। पेयजल की किल्लत है। पीएनजी और विद्युत व्यवस्था भी पूरी तरह दुरुस्त नहीं हो सकी है। इस पर सांसद ने जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार / दीपक वरुण / Siyaram Pandey