Bihar

जोगबनी में भारत नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों ने की बैठक

जोगबनी में भारत नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों ने की बैठक

फारबिसगंज/अररिया, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । जोगबनी में भारत नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात दोनों देश के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें मुहर्रम सहित सीमा सुरक्षा को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।

बैठक में दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सीमा सुरक्षा, निगरानी व तस्करी जैसे विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा गया कि सामने मुहर्रम का पर्व होने जा रहा है इसको देखते हुए सीमा पर शांति बनी रहे। इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अधिकारियों ने खासकर सीमा पर तैनात जवानों को यह निर्देशित किया की दोनों देश के संबंधों को देखते हुए लोगों को आने जाने में किसी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं हो।

इस मौके पर 56वीं वाहिनी एसएसबी के सेनानायक सुरेन्द्र विक्रम, जोगबनी एसएसबी कैम्प प्रभारी पशुपति सिंह, नेपाल के मोरंग एसपी विश्व खड़का, नेपाल के रानी डीएसपी देवराज समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top