– बाजार की तेजी से निवेशकों ने की 14 हजार करोड़ की कमाई
नई दिल्ली, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड बनने का सिलसिला आज भी जारी रहा। आज शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाने के साथ ही ओपनिंग और क्लोजिंग का भी नया रिकॉर्ड बना डाला। हालांकि कमजोर ग्लोबल संकेतों और बाजार में बजट पूर्व की सतर्क खरीदारी की वजह से शेयर बाजार सीमित दायरे में ही कारोबार करता रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.06 प्रतिशत और निफ्टी 0.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसी तरह मेटल और टेलीकॉम इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। दूसरी ओर हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, यूटिलिटी और कैपिटल गुड्स शेयरों में आज मुनाफा वसूली होती नजर आई। ब्रॉडर मार्केट में भी आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आया, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके विपरीत स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 14 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 455.20 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 455.06 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 14 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,008 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,020 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,892 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 96 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,337 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,175 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,162 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर बढ़त के साथ और 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान में और 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 66.63 अंक की तेजी के साथ 80,731.49 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद पूरे दिन बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान होती रही, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इस सूचकांक ने 233.44 अंक उछल कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 80,898.30 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल की लेकिन इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण आज का कारोबार खत्म होने के करीब एक घंटा पहले ये सूचकांक सारी बढ़त गंवा कर 66.80 अंक की कमजोरी के साथ 80,598.06 अंक तक गिर भी गया। हालांकि इसके बाद एक बार फिर खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण इस सूचकांक ने थोड़ी ही देर में ही हरे निशान में वापसी कर ली। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 51.69 अंक की बढ़त के साथ क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 80,716.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 29.20 अंक की बढ़त के साथ 24,615.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। दिन के पहले सत्र के कारोबार में निफ्टी खरीदारी के सपोर्ट से लगातार ऊपर चढ़ता रहा। बाजार में लगातार हो रही लिवाली के कारण ये सूचकांक 74.55 अंक की तेजी के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 24,661.25 अंक तक पहुंचने में सफल रहा लेकिन दिन के दूसरे सत्र में मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से ये सूचकांक अपनी बढ़त को बचाए नहीं रख सका। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 26.30 अंक की मजबूती के साथ क्लोजिंग के नए रिकॉर्ड स्तर 24,613 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया 2.95 प्रतिशत, बीपीसीएल 2.66 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.60 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.39 प्रतिशत और भारती एयरटेल 2.01 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, श्रीराम फाइनेंस 2.39 प्रतिशत, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज 2.19 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 2.07 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.48 प्रतिशत और एनटीपीसी 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक / पवन कुमार श्रीवास्तव