नई दिल्ली, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट के लिए दो जजों की नियुक्ति को मंजूरी दी है। राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह और मद्रास हाई कोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया है।
जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट के जज बनने वाले पहले व्यक्ति होंगे। 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इन दोनों की सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्ति की सिफारिश केंद्र को भेजी थी। सुप्रीम कोर्ट के जजों की कुल स्वीकृत संख्या 34 है। इन दोनों के शपथ लेने के बाद जजों के सभी पद भर जाएंगे।
(Udaipur Kiran) /संजय
(Udaipur Kiran) पाश / सुनीत निगम