उत्तर दिनाजपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । परिवार के पास मांग के मुताबिक अतिरिक्त पैसे देने पर चार साल के बीमार बच्चे और उसके परिजनों की पिटाई के आरोप के बाद काफी तनाव फैल गया। घटना सोमवार शाम उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज के उकिलपारा स्थित एक निजी नर्सिंग होम की है। परिजनों ने एक सर्जन और अन्य तीन लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। बच्चे के परिवार ने नर्सिंग होम मालिक और डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रायगंज के बिहार से सटे बाहिन पंचायत के गोआबाडी निवासी इमरत अली अपने चार वर्षीय बेटे सोहेल अली को नर्सिंग होम ले गये। उन्होंने वादे के मुताबिक 400 रुपये जमा कर अपने बेटे के नाम लिखवा दिया। लेकिन उन्हें कई घंटों तक अपने बीमार बच्चे के साथ बैठना पड़ा। आरोप है कि यह डॉक्टर दूसरे मरीजों से इलाज के लिए 400-500 या 1000 रुपये से ज्यादा लेकर उन्हें पहले देख रहा था। इमरत अली ने जब इसका कारण जानना चाहा तो नर्सिंग होम के स्टाफ ने उन्हें और उनके बेटे को धक्का देकर बाहर निकाल दिया। चार साल के बीमार बच्चे को जमीन पर पटक कर बुरी तरह पीटा गया। इस घटना में बच्चे के साथ उसके दादा सादेक अली (70) और पिता इमरत अली घायल हो गए। खबर लिखे जाने तक इस मामले में अस्पताल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / धनंजय पांडे / गंगा राम