Uttar Pradesh

वाराणसी: एम.पास डिवाइस से इंगलिशिया लाइन, लंका वाहन स्टैंड की होगी विभागीय वसूली

81f5a969cf2a26e39dafd4b22739e3bc_272176110.jpg

वाराणसी,15 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इंगलिशिया लाइन एवं लंका वाहन स्टैंडों की वसूली विभागीय करने का निर्देश दिया है। निर्देश के बाद प्रभारी राजस्व एवं सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने दोनों वाहन स्टैंडों पर कुल 13 कर्मचारियों की तैनाती कर दी है। इन सभी कर्मचारियों को एम.पास डिवाइस उपलब्ध करा दी गई है। डिवाइस के जरिए ई-रिक्शा, आटो रिक्शा इत्यादि वाहनों से शुल्क वसूले जाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है।

सहायक नगर आयुक्त ने सभी ई-रिक्शा, आटो रिक्शा चालकों से भी आग्रह किया गया है कि वे वाहन स्टैंड का शुल्क रसीद एम. पास डिवाइस से ही जमा करें। अनिल यादव के अनुसार यदि कोई भी ई-रिक्शा एवं आटो रिक्शा वाहन चालक से नगर निगम के लगे 13 कर्मचारी एम. पास के अतिरिक्त अन्य कोई माध्यम से शुल्क लेते है। तो कोई भी नागरिक नगर निगम के कन्ट्रोल रूम नम्बर 1533 पर शिकायत कर सकता है। उन्होंने पुलिस विभाग से भी अनुरोध किया है कि दोनो स्टैंडों के आस पास किसी कर्मचारी के द्वारा एम.पास डिवाइस से वसूली नही की जाती है। तो वहाॅ तैनात पुलिस कर्मी भी 1533 पर शिकायत कर सकते है।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top