कठुआ, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनावों के बाद अब जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो गई हैं, विभिन्न राजनीतिक दलों ने विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली हैं हालांकि चुनाव आयोग द्वारा अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। वहीं भाजपा कठुआ कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की।
भाजपा जिला प्रधान गोपाल महाजन की अध्यक्षता में इस बैठक में पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया, वरिष्ठ नेता प्रेमनाथ डोगरा, तिलक राज भगत सिंह सहित विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई और कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार के लिए आग्रह किया गया। पत्रकारों को संबोंधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कसी ली है हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग जल्द से जल्द जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान करें और हमें विश्वास है जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत हुई है, इस प्रकार विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत होगी और जम्मू कश्मीर में अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी की होगी।
आंतकवाद पर रैना ने कहा कि जम्मू कश्मीर पिछले 40 सालों में बड़ी मुश्किल दौर से गुजरा है जम्मू कश्मीर में बम बंदूक पिस्टल का हमेशा शोर सुना है। लेकिन पिछले 10 साल में जब से नरेंद्र मोदी की सरकार आई है और गृहमंत्री अमित शाह के अथक प्रयासों से जम्मू कश्मीर अमन शांति और खुशहाली की ओर बड़ी मजबूती से आगे बढ़ रहा है। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान को शायद जम्मू कश्मीर की खुशहाली बर्दाश्त नहीं होती और बार-बार जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ करके यहां का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन जम्मू कश्मीर की जनता के सहयोग से भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेस के जवान पाकिस्तान के आतंकवादियों के हर षड्यंत्र को नाकाम कर रही है।
रैना ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद जम्मू कश्मीर का नौजवान जो चाहता है, जो आम जनता चाहती है, भारतीय जनता पार्टी उन सभी समस्याओं का समाधान करेगी। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के डेलीवेजरों जैसे पीएचई, पीडीडी आरएनबी, रूरल डेवलपमेंट, एनआईसी, एसपीओ, बीडीसी, रहबरे तालीम को पक्का करने के लिए भाजपा ने विधानसभा चुनाव के मेनिफेस्टों में प्राथमिकता दी है। और सरकार बनने के बाद स्पेशल फाइनेंशियल पैकेज हम दिल्ली से लाएंगे और इन सब समस्याओं का समाधान करेंगे। पहली कैबिनेट बैठक में ही सभी डेलीवेजरों कोपक्का किया जाएगा, यह सब समाधान बीजेपी ही कर सकती है, कांग्रेस पीडीपी और एनसी ने तमाम लोगों के साथ हमेशा धोखा किया है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह