मीरजापुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक आहूत की गई। सीडीओ ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत सिटी के बैठक में अनुपस्थि रहने एवं कछंवा, गुरूसण्डी व चील्ह तथा सीडीपीओ हलिया की प्रगति खराब होने पर शो-काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि एन्टी लार्वा छिड़काव के सम्बन्ध में मुनादी करायी जाए। एन्टी लार्वा छिड़काव में लापरवाही बरतने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ ने पशुपालन विभाग राजगढ़ को प्रगति लाने को निर्देशित किया तथा नगर विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग एन्टी लार्वा एवं फागिंग पर विशेष ध्यान दे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा