Uttrakhand

गंगाराम समाज ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

सम्मान समारोह

हरिद्वार, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । तीर्थ पुरोहित पंडित गंगाराम समाज की ओर से कनखल में मेघावी छात्र – छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में सम्मानित अंकों के साथ प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 25 बच्चों को सम्मानित किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को नगद पुरस्कार 5100 रुपये और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को 2100 का नगद पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में मेघा भारद्वाज खुशी भारद्वाज,अर्जुन भारद्वाज, सिमरन, वैष्णवी कौशिक, रिद्धि शर्मा,खुशबू भारद्वाज, नंदिनी शर्मा,अनन्या शर्मा,अनिकेत शर्मा, तनिष्का शर्मा, सलोनी शर्मा , मुस्कान शर्मा, केसर भारद्वाज, मंथन शर्मा, अंशुल भारद्वाज,धनुष भारद्वाज, हाई स्कूल के अक्षत शर्मा, छवि शर्मा,अनंत कौशिक, इशिता भारद्वाज, अभिषेक शर्मा, परी शर्मा,माही शर्मा कृष्णा भारद्वाज शामिल रहे।

तीर्थ पुरोहित पंडित गंगाराम समाज के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता सचिन भारद्वाज ने समाज के सभी बच्चों के लिए आईएइस, आईपीएस अथवा पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने पर पांच लाख रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा कि आगामी वर्ष मे 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को 11000 रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। राधे कृष्ण शर्मा ने अगले वर्ष से 100 में से 100 अंक लेकर आने वाले छात्र छात्रा को 51000 रुपए का नगद इनाम देने की बात कही।महामंत्री अखिल भारद्वाज एवं कोषाध्यक्ष सोनू भारद्वाज ने कहा कि छात्रों को प्रोत्साहन करने का एक ही मुख्य उद्देश्य है कि इससे दूसरे छात्र भी प्रेरित हों और वो बेहतर परिणाम लाने का प्रयास करें।इस अवसर पर गीत पुरोहित समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top