देहरादून, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य ने दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण को धार्मिक और सनातन परंपराओं के खिलाफ बताया है। उन्होंने कहा कि बाबा का वास हिमालय में है। केदारनाथ मंदिर भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक है। ऐसे में इस दिव्य धाम का प्रतीकात्मक निर्माण संभव नहीं है।
यशपाल आर्य ने सोमवार को जारी बयान में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केदारनाथ धाम से शिला ले जाकर दिल्ली में स्थापित करके मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ धाम की परंपरा के साथ खिलवाड़ किया है। यह सीधे-सीधे करोड़ों शिव भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ है। आर्य ने कहा कि केदारनाथ धाम हमारी धार्मिक आस्था और आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है। यह प्रदर्शनी या पर्यटन का विषय नहीं है। यह सरकारों को समझ लेना चाहिए। केदारनाथ धाम हमारी आध्यात्मिक सम्पत्ति है, इसलिए प्रति वर्ष करोड़ों श्रद्धालु बाबा के धाम में आकर विश्व समृद्धि की कामना करते हैं। केदारनाथ धाम के अस्तित्व और महत्व को कम करने की किसी भी योजना को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह