पूर्वी चंपारण,15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के पीपराकोठी थाना क्षेत्र के चांद सरैया मलाही टोला में एक विवाहिता ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया है। गंभीर हालत में लोगों ने उसे इलाज के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहा चिकित्सक ने इलाज कर तीनों बच्ची क्रमशः निधि कुमारी, (7वर्ष) चुलबुल कुमारी(3वर्ष) एवं अमृता कुमारी(8माह) को सकुशल बचा लिया लेकिन महिला की मौत हो गई। मृतका उक्त गांव की चुन्नू सहनी की पत्नी रंजू देवी है।
घटना रविवार की देर रात की बताई जा रही है।
घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल मोतिहारी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के हवाले सौप दिया। परिजनों द्वारा शव को लाकर गांव के ही नर्सिंग सहनी के दरवाजे पर रख कर हंगामा किया। सूचना पर स्थानीय मुखिया हेमंत कुमार, पंसस रितज कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग व पुलिस पहुंच कर मामले को शांत कराया है। हालांकि घटना के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है और न ही थाना में कोई एफआईआर ही दर्ज हुई है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार / चंदा कुमारी / गोविंद चौधरी