गुरुग्राम, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन
के बैनर तले सोमवार को यहां नागरिक अस्पताल के डॉक्टर्स ने हड़ताल रखी। सुबह 9 से 11 बजे तक ओपीडी की हड़ताल रखी गई। इस समय अंतराल में ओपीडी में आने वाले मरीजों को दिक्कत हुई।
यहां हड़ताल कर रहे डॉक्टर्स ने कहा कि लंबे समय से उनकी मांगे लंबित हैं। सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही। जब भी हड़ताल वे करते हैं, तभी सरकार आश्वासन देकर उनकी हड़ताल को खत्म करा देती है। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के गुरुग्राम जिला सीनियर वाइस प्रेजीडेंट डा. केशव शर्मा के नेतृत्व में यहां पर डॉक्टर्स ने हड़ताल रखी। उन्होंने कहा कि मेडिकल आफिसर के 3900 पदों में से 1100, एसएमओ के 636 पदों में से 250 पद और निदेशक के आठ पदों में से पांच पद खाली हैं। सरकारी अस्पतालों में एक्सपट्र्स की कमी है। स्पेशलिस्ट काडर का प्रस्ताव चार महीने से अटका हुआ है। पीजी बॉन्ड की राशि में कमी का प्रस्ताव भी छह महीने से लंबित है। एमओ से एसएमओ तक के नियमित पदोन्नति की फाइल भी पिछले डेढ़ साल से अटकी है। जो डॉक्टर 2002 में एमओ के रूप में शामिल हुए थे, वे अभी भी पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे हैं। डाक्टर क्लास वन अधिकारी बुनियादी मुद्दों जैसे नियमित पदोन्नति, एसीपी, प्रोबेशन क्लीयरेंस आदि के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हड़ताली डॉक्टरों ने कहा कि अगर सरकार मांगे नहीं मानती है तो 25 जुलाई के बाद अनिश्चित हड़ताल पर जाएंगे। सोमवार को दो घंटे ओपीडी बंद रहने से सरकारी अस्पताल में आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA