Assam

टूटा तटबंध 15 दिनों में जोड़ दिया गया: मंत्री पीयूष

Embankment restored within 15 days: minister Pijush

गुवाहाटी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य के जल संसाधन आदि मामलों के मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा है कि विश्व प्रसिद्ध नदी द्वीप माजुली में टूटे हुए तटबंध को बांधने का काम महज 15 दिनों में पूरा कर लिया गया है। मंत्री द्वारा सोशल मीडिया के जरिए दी गयी इस जानकारी को मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शेयर किया है।

मंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि माजुली में ब्रह्मपुत्र के बढ़े हुए पानी में बह चुके जुगुनीधारी (अलीमूर) तटबंध के एक हिस्से को अत्याधुनिक तकनीक से जियो मेगा बैग में मिट्टी भरकर पूरा किया गया है। टूटने के 15 दिन के अंदर बांध के दोनों सिरों को जोड़ दिया गया है। जल संसाधन विभाग इस टूटे हिस्से की मरम्मत के काम को पूरा करने के लिए दिन-रात तेजी से काम कर रहा है।

जल संसाधन विभाग के तहत राज्य में टूटे तटबंध का मरम्मत कार्य जोरों पर चल रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में राज्य में बाढ़ और कटाव को नियंत्रित करने के लिए ईमानदारी से काम करना जारी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय

Most Popular

To Top