Chattisgarh, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
कोरबा, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) I एसईसीएल कुसमुंडा खदान के अधीन कार्यरत जय अंबे निजी कंपनी प्रबंधक ने खदान में कार्यरत मजदूर 110 कर्मचारियों को बिना सूचना जानकारी व नोटिस दिए बगैर ही मनमानीपूर्वक काम से निकाल दिया गया है I काम से निकल देने से सैकड़ो मजदूर बेरोजगार हो गए मजदूरों के सामने रोजी रोटी की समस्या आ रही है I आज साेमवार काे जनदर्शन में अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे मजदूरों ने बताया कि जय अंबे कंपनी प्रबंधक व साइड इंचार्ज अमरदीप दीप मुखर्जी ने अपराधिक प्रवृत्ति व गतिविधियों में संलिप्त पार्षद अमरजीत सिंह का संरक्षण लेकर अमीन मेमन, मिथिलेश बिहारी तथा उनके अन्य ने खदान में घुसकर दादागिरी व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए हम सभी मजदूरों को डरा धमका कर कंपनी से भगा दिया गया हैI जय अंबे कंपनी प्रबंधक ने हम सभी मजदूरों को कंपनी में काम देने से साफ मना कर दिया है I
मामले से मजदूरों ने एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन को भी अवगत कराया है बावजूद इसके कंपनी संरक्षण दी जा रही है I कुसमुंडा पुलिस थाने में शिकायत करने बावजूद पुलिस खदान परिसर में बाहरी व्यक्तियों के द्वारा मजदूरों से मारपीट व धमकी दी जा रही है, जिसपर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है I
उल्लेखनीय है कि जय अंबे कंपनी प्रबंधक ने कर्मचारियों की हाजिरी, पीएफ, मासिक पेमेंट में प्रतिमाह भारी भरकम कटौती की जाती है। कलेक्टर जनदर्शन में सैकड़ो की संख्या में आए मजदूरों में जिलाधीश से मिलकर काम से निकाले जाने सहित अन्य मांगो पर ज्ञापन सौपा है, खैर अब देखने वाली बात होंगी क़ि इन मजदूरों को कब तक न्याय मिल पाता है I
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी / चन्द्र नारायण शुक्ल