Jharkhand

स्वयं राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए आपूर्ति विभाग चलाएं जागरूकता अभियान : डीसी

बैठक में निर्देश देते डीसी चंदन कुमार

जिला आपूर्ति विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की डीसी ने की समीक्षा

रामगढ़, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला आपूर्ति विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों से सम्बंधित समीक्षा बैठक की। इस दौरान बैठक में सर्वप्रथम डीसी ने पिछले बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में किए गए कार्यों के संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों से आधार सीडिंग, मोबाइल नंबर सीडिंग व पीवीटीजी डाकिया योजना, खाद्यान्न आपूर्ति के संबंध में प्रखंडवार रूप से जानकारी लिए। साथ ही डीसी ने खाद्यान्न की रखरखाव के लिए बनाए गए गोदाम के संबंध में भी जानकारी ली। जिस पर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो ने डीसी को धान अधिप्राप्ति के विरूद्ध किए गए भुगतान की जानकारी दी। जिस पर डीसी ने शेष बचे किसानों को जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया।

स्वयं राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए लोगों को करें जागरूक

गरीब एवं योग्य लोगों को राशन कार्ड के लाभ से आच्छादित करने के लिए डीसी ने वैसे लाभुक जो राशन कार्ड का लाभ प्राप्त करने की योग्यता नहीं रखते हैं उसके बावजूद भी राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं उनके विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने एवं उनसे जुर्माना वसूलते हुए कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को स्वयं राशन कार्ड सरेंडर करने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।

लंबित आधार एवं मोबाइल सीडिंग को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश

डीसी ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को विशेष कैंप आयोजित कर राशन कार्ड के लाभुकों का लंबित आधार सीडिंग एवं मोबाइल सीडिंग को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने हरा राशन कार्ड, मुख्यमंत्री मंत्री दाल-भात योजना आदि की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान, उपसमाहर्ता कुमारी अंजली, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों, एसएमपीओ सहित अन्य उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top