बेतिया, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) ।पश्चिम चंपारण ज़िला स्थित बाल्मीकीनगर ब्राज से छोड़े गए पानी से पश्चिम चंपारण ज़िला के नौतन और बैरिया ब्लॉक के विशम्भरपुर, बरियारपुर और जरलहीयां ग्राम पनी से टापू में तब्दील हो गया है। नौतन के इस ग्राम के नागरिक जान जोखिम में डालकर अपनी जरूरतों के समान को पूरा कर रहे हैं, जबकि प्रशासन द्वारा कोई साधन व्यवस्था नहीं की गई है ।
बाढ़ पीड़ित कन्हैया राम, मनमतिया जोनी देवी , ठगीया देवी, सीमा देवी, लक्षुमन राम आदि ने पत्रकारों को बताया कि गंडकनदी के उफान से पूरा गांव टापू में तब्दील हो गया है। इस टापू नुमा ग्राम में इमरजेंसी का कोई व्यवस्था नहीं है।आने-जाने के सारे रास्ते बंद हो गए हैं। कमर से ऊपर पानी बह रहा है। बढ़ते जलस्तर को देख गांव वाले डरें हुए हैं। इन इलाकों मे स्थित भयवाह होता जा रहा है। जबकि यहीं माहौल जिले के और कई स्थानों पर बना हुआ है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक / चंदा कुमारी