Jammu & Kashmir

ज्यौड़ियां गांव के हर्ष नागोत्रा का शव पाकिस्तान में मिला

जम्मू, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । पिछले एक महीने से लापता जोड़ियां गांव के हर्ष नागोत्रा के मारे जाने की खबर पाकिस्तान से आई है, जहां पहचान न हो पाने के कारण उन्हें वहीं दफना दिया गया। 22 वर्षीय हर्ष नागोत्रा 11 जून की सुबह अपने गांव से काम पर निकले थे, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे. पेशे से इंजीनियर हर्ष एयरटेल कंपनी में काम करते थे। हर्ष के घर न लौटने पर परिवार ने उनकी तलाश शुरू की। काफी देर बाद उनकी बाइक चेनाब नदी के किनारे मिली।

12 जून को परिवार ने कौर थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। तब से ही परिवार उनकी तलाश में जुटा रहा। इस दौरान परिवार ने हर्ष द्वारा उपयोग किए गए सिम की डुप्लीकेट कॉपी निकलवाई। सिम के व्हाट्सएप पर हर्ष के आई कार्ड के साथ पाकिस्तान के कुछ नंबरों से कॉल आए। जब परिवार ने संपर्क किया, तो पता चला कि पाकिस्तान में कुछ लोगों को हर्ष का शव नहर के किनारे मिला। उन्होंने पोस्टमार्टम करवाया और परिवार से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन अंततः शव को दफना दिया गया। अब पूरा गांव और परिवार हर्ष के शव को पाकिस्तान से वापस लाने की गुहार लगा रहा है। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अपील कर रहे हैं कि हर्ष का शव वापस लाया जाए।

(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

Most Popular

To Top