राजाैरी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजौरी जिले का बुद्धल पहाड़ियों और हरे-भरे मैदानों में खूबसूरती की मिसाल पेश करता है जहां हर साल सैकड़ों लोग घूमने और बुद्धल की खूबसूरती का लुत्फ उठाने आते हैं। हालांकि प्रशासन और पर्यटन विभाग ने अभी तक इस क्षेत्र की खूबसूरती को नजरअंदाज किया है और इसे पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए कोई व्यावहारिक कदम नहीं उठाए हैं लेकिन नंबल में सड़क कटिंग का काम पूरा हो गया है जिससे लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने कहा कि प्रशासन और पर्यटन विभाग को जल्द से जल्द क्षेत्र की ओर ध्यान देना चाहिए और नंबल से माल तक सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करना चाहिए क्याेंकि नंबल सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर दिल को काफी सुकून मिलता है। लेकिन यहां मूलभूत सुविधाएं न होने से मुश्किलें भी आती हैं। उन्होंने कहा कि पीने के पानी की किल्लत है। लोगों ने अपील की है कि जल्द से जल्द इस क्षेत्र पर ध्यान दिया जाए और पर्यटकों के लिए पेयजल सहित अन्य सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह