CRIME

बौद्ध भिक्षुक पर जानलेवा हमला, पुलिस पर आरोपितों को छोड़ने का आरोप

बौद्ध भिक्षुक अनुकीर्ति उर्फ अंकित कुमार

मेरठ, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । सरूरपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव पांचली बुजुर्ग में बौद्ध भिक्षुक पर हमले का मामला सामने आया है। सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे बौद्ध भिक्षुक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाने से ही आरोपितों को छोड़ दिया गया। उन्होंने कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी।

पांचली बुजुर्ग गांव निवासी बौद्ध भिक्षुक अनुकीर्ति उर्फ अंकित कुमार सोमवार को लोगों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि वे विशाल भीम जागरण के लिए 13 जुलाई को अपने साथियों के साथ गांव पांचली बुजुर्ग में प्रचार कर रहे थे। तभी गांव कक्केपुर मार्ग पर दो युवकों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए रोक लिया और गाली-गाली गलौच करते हुए गाड़ी पर लगे झंडों को फाड़ दिया। इस दौरान आरोपितों ने बौद्ध भिक्षुक के साथ जाकर अभद्रता करते हुए जानलेवा हमला किया। जिसमें उन्हें चोट आई। थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में ले लिया, लेकिन थाने से ही छोड़ दिया। बौद्ध भिक्षुक ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह 18 जुलाई को आत्मदाह कर लेंगे।

एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने इस मामले की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.कुलदीप त्यागी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top