रियासी , 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । रियासी के जिला रोजगार कार्यालय में बनाए गए स्टार्ट अप हब को ठीक प्रकार से नहीं बनाए जाने पर डीसी विशेष पाल महाजन ने उसके निरीक्षण करने के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई।
सोमवार को रोजगार ऑफिस में लगाए गए जॉब फेयर मेले के दौरान डीसी ने वहां पर विभिन्न विभागों की तरफ से लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टार्ट अप हब में भी डीसी पहुंचे जहां पर लगाए हुए कंप्यूटर सिस्टम, कुर्सियां और एलईडी और सोफा को देख कर गुस्सा हो गए और लगाए गये सिस्टम का डीसी ने पूरी तरह से दरकिनार किया। मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई। स्टार्ट अप हब में एयर कंडीशनर की भी सुविधा नहीं होने पर गुस्से का इजहार किया। इसके साथ ही हब में लगी कुर्सियों को वहां से हटाने को कहा। इस से पहले डीसी विशेष पाल महाजन ने जॉब फेयर मेले की शुरुआत रिबन काट कर की। मौके पर उन के साथ एडीडीसी सुखदेव सिंह संबयाल, रोजगार विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर रेखा बाली और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। जॉब फेयर में डीसी ने आए हुए युवाओं को स्वयं का रोजगार खोलने के लिए प्रेरित किया कहा कि युवाओं के लिए कई सुनहरे अवसर है जिनका उन्हें लाभ उठाना चाहिए।
(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह